गजब...खाना नहीं खाता धूप से रिचार्ज होता है चन्द्रकेतु!
By MP Madhyam, 27 April, 2016, 23:47

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके का रहने वाला 32 साल युवक चन्द्रकेतु खाना नही खाता है। गर्मी ठंडा या बरसात किसी भी मौसम में बस चन्द्रकेतु कुछ वक्त धूप में खड़ा रहता है और उसका दावा है कि वो रिचार्ज हो जाता है जिसके बाद उसको खाने पीने की जरूरत नहीं होती है।
चन्द्रकेतु के घरवालों के मुताबिक वो कभी खाना नहीं खाता है और अगर प्यार से किसी ने खिला दिया तो बाद में वो उल्टी कर देता है। चन्द्रकेतु सिर्फ पानी पीता है। चन्द्रकेतु के गांव के लोगों मुताबिक वो गर्मी के मौसम में भी स्वेटर पहन कर धूप में खड़ा हो जाता है और रिचार्ज होने के बाद धूप से हट जाता है। हालांकि इसके अलावा चन्द्रकेतु गांव के लगभग 25 बच्चो को शिक्षा भी देता है।