सनी लियोनी अब घर-परिवार में रहने लगी हैं ज्यादा व्यस्त

सनी लियोनी पहले अपने पति डेनियल के साथ मस्त थीं, इसके बाद उन्होंने बेटी निशा गोद ली और दो से तीन हो गए। इसके बाद दो बेटों का आगमन हुआ, इस प्रकार परिवार दो से पांच सदस्यों वाला हो गया। चूंकि पति डेनियल और सनी ने मिलकर परिवार बढ़ाने का फैसला लिया अत: दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं हटे। इसके चलते सनी लियोनी की व्यस्तता भी बढ़ गई है और वे इसका पूरा मजा लेती दिख रही हैं। सनी खुद कहती हैं कि वो तो अपना सबसे अच्छा टाइम परिवार के साथ बिता रही हैं। दरअसल सनी ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वे अपने परिवार के साथ लाइफ का मजा ले रही हैं, लेकिन डेनियल के साथ उस पल को जरुर मिस करती हैं जब सिर्फ डेनियल और वे ही थे। प्रायवेसी नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है, हद यह है कि उनके बेडरूम का दरवाजा भी खुला रहता है क्योंकि बच्चे बीच में ही सोते हैं। छुट्टियों पर जब जाया जाता है तब भी यही हाल रहता है। इस तरह जिंदगी में सब कुछ बदल गया है, लेकिन इससे क्या क्योंकि सनी नियोनी तो अपने परिवार के साथ खुश हैं, यह अलग बात है कि वो बीते पलों को भी याद करके उन्हें मिस करने की भी बात कह जाती हैं।